समधन और समाधान
समधन और समाधान में
दोनों मे देखिए अन्तर क्या है ।
समधन और समाधान में ही
रिश्ता देखिए कैसा और क्या है ।
बेटे और बहू दोनों की मां का
आपस में समधन का रिश्ता है ।
दोनों ही अपने बच्चों की मां है
पर दोनों का समधन का रिश्ता है ।
बेटे और बहू दोनों की ही मां हैं
दोनों की मां दोनों की सांस है ।
बड़ा अजीब बहुत ही सुन्दर
दोनों समधन का ये रिश्ता है ।
बहू की सांस बेटे की सांस से
पद में दोनों से बड़ी होती है ।
बहू की सांस का हर आदेश ही
हर बात का समाधान करती है ।
बहू की सांस जो बेटे की मां है
सभी समाधान वहीं करती है ।
बहू को बेटी मानकर समझे तो
हर समाधान निकाल सकती है ।
सास बहू के कभी झगड़े न हो
और समाधान सब हो सकता है।
समधन और समाधान का यही
सबसे अच्छा हल हो सकता है ।
Shnaya
23-Feb-2024 12:50 AM
Nice
Reply
Gunjan Kamal
22-Feb-2024 11:48 PM
👌🏻👏🏻
Reply
Mohammed urooj khan
22-Feb-2024 12:09 PM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply